धनबाद/ झारखण्ड : जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल॰, नवाडीढ, धनबाद में एक दिवसीय केंद्रीय माघ्यमिक शिक्षा बोर्ड की सी॰बी॰पी॰ इनहाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य विषय था आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग ( कला एकीकृत शिक्षा)। सी॰बी॰एस °ई के रिसोर्स पर्सन विनय श्रीवास्तव द्वारा इस विषय पर विभिन्न गतिविधियों,अनेक पीपीटी तथा रोलप्ले को सम्मिलित कर कार्यक्रम को रोचक तथा सनियोजित ढंग से पूर्ण करवाया गया। इस आयोजन पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य ,कृष्णा विश्वास तथा शिक्षक- शिक्षिकागण उपस्थित थे।
भारतीय शिक्षा प्रणाली में कला एकीकृत शिक्षा (एआईएल) एक ऐसा शिक्षण मॉडल है जिसमें कला के ज़रिए सीखने पर ज़ोर दिया जाता है. इसमें, पाठ्यक्रम के किसी भी विषय की अवधारणाओं को समझने के लिए कला का इस्तेमाल किया जाता है. एआईएल, अनुभवात्मक अधिगम का एक तरीका है।
यह रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देता है. यह छात्रों को अपने संवेदी कौशल का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करता है. यह छात्रों को विषयों और कला के बीच संबंध बनाने में मदद करता है. यह छात्रों को बेहतर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.
यह छात्रों को आलोचनात्मक सोच विकसित करने में मदद करता है. यह छात्रों को विभिन्न दृष्टिकोणों को समझने में मदद करता है। इन सब उप विषयों को विस्तृत रूप से समझा कर एकदिवसीय इनहाउस ट्रेनिंग को पूर्ण किया गया।