Call Us @ +91 8092051349, +91 7070756888
Call Us @ +91 8092051349, +91 7070756888

जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल में बुलेटिन बोर्ड की सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन ।

दिनांक 23.11.24,को जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल में बुलेटिन बोर्ड की सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन ।
शनिवार, 23.11.24 को जीजीसीईटी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल में बुलेटिन बोर्ड की सजावट की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नर्सरी से लेकर 12वीं तक के कक्षा में बुलेटिन बोर्ड की साजवट विभिन्न थीमों पर आधारित की गई।

नर्सरी से लेकर कक्षा 3 तक के वर्ग में नेचर पर आधारित तथा पाठ्यक्रम में पठित पाठों के आधार पर बुलेटिन बोर्ड की सजावट की गई।

कक्षा 4 में जलीय जीवों पर आधारित कक्षा 5 में गणित के ज्यामितीय के तथा सेव अर्थ पर आधारित कक्षा 6 में भारत की संस्कृतियों पर आधारित,कक्षा सप्तम (अ ) में सुपर नेचुरल पावर,कक्षा सप्तम( ब ) में प्रकृति पर आधारित,कक्षा आठ (अ) में गणित तथा विज्ञान के सूत्रों पर आधारित कक्षा आठ (ब) में पर्यावरण पर आधारित, कक्षा 9(अ )में,स्पेस पर आधारित,कक्षा 9(ब) में इतिहास के पाठ नज़िस्म,तथा अंग्रेजी के पाठ थे ब्रुक पर आधारित,कक्षा 10(a) में प्रकृति पर आधारित तथा कक्षा 10 (b) में नेशनलिज्म पर आधारित ,कक्ष 11(अ)में पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा11(ब ) में अंग्रेजी के पाठ्य पुस्तक ,हॉर्नबिल के पाठ पर आधारित,,कक्षा 12(अ) में रीडर्स आर लीडर्स पर आधारित,12(ब) में फ्यूल योर पैशन पर आधारित थीम पर बच्चों तथा वर्ग शिक्षकों ने बुलेटिन बोर्ड की सजावट की।प्रधानाचार्य इन्द्रनाथ सिन्हा,तथा कॉर्डिनेटर्स ने सारे कक्षाओं में जाकर बुलेटिन बोर्ड का अवलोकन किया।


विजेताओं को चार श्रेणी में विभाजित किया गया:

ग्रुप ए _में कक्षा प्रथम ए प्रथम स्थान पर,कक्षा प्रेप द्वितीय स्थान पर ,कक्षा दो तृतीय स्थान पर रहा।

ग्रुप बी में कक्षा 4 प्रथम स्थान पर कक्षा 5 द्वितीय स्थान पर कक्षा 3 तृतीय स्थान पर रहा।

ग्रुप सी में कक्षा 7 ए प्रथम स्थान पर, कक्षा 6 द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा 8 बी तृतीय स्थान पर रहा

ग्रुप डी में कक्षा 9 ए प्रथम स्थान पर ,कक्षा 10बी द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा 12 बी तृतीय स्थान पर रहा।

Leave a Reply