Call Us @ +91 8092051349, +91 7070756888
Call Us @ +91 8092051349, +91 7070756888

जी.जी.सी.ई.टी .सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल नवाडीह धनबाद !

जी.जी.सी.ई.टी .सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल नवाडीह धनबाद
दिनांक-09.01.2025

विषय – जी.जी.सी.ई.टी सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।

जी.जी. सी.ई .टी. सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल में विश्व हिंदी दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया । सभी विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कविता और विश्व हिंदी दिवस पर भाषण दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ़ इंडिया से आये श्री फुदान मुर्मू, श्री सुब्रतो बनर्जी,श्री राजीव कुमार ने वहां उपस्थित रहकर बच्चों की कविताओं और भाषणों का सराहना की और प्रोत्साहित भी किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रनाथ सिन्हा ने बच्चों की कविताओं और भाषण को सराहा और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना कि। वही स्कूल के उप -प्रधानाचार्य श्री कृष्णा विश्वास ने बच्चों एवं शिक्षकों को विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी और इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।‌

विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर अनुष्का सिंह, द्वितीय स्थान पर रित मल्लिक , तीसरे स्थान पर अलीशा गुनगुन एवं चतुर्थ स्थान पर अंशिका सिंह रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply